


नवगछिया। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 को नदी थाना टीम ने राय जी बहियार स्थित मांगन राय के खेत से कुल 15 लीटर देशी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया था। इस संबंध में नदी थाना कांड संख्या 42/24, धारा 30 (ए)/30 (सी)/30 (डी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी कैला यादव उर्फ विभाष यादव (पिता नंदू यादव) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बुधवार को कांड के अभियुक्त कैला यादव उर्फ विभाष यादव को झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद से गिरफ्तार किया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
