0
(0)

भागलपुर नगर निगम अपने आप में एक प्रदर्शन का अड्डा बन गया है कभी यहां सफाई कर्मी तो कभी पार्षद और कभी खुद मेयर उपमेयर भी प्रदर्शन करते दिखते हैं मुख्य रूप से यह कहा जाए कि नगर निगम अभी जुबानी जंग का अड्डा बन गया है वहीं पार्षद नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर के तालिबानी फरमान से परेशान होकर पहले विधायक अजीत शर्मा से मिलने पहुंचे और आज सांसद अजय मंडल से मिलने पहुंचे ,पार्षदों का मुख्य रूप से यह कहना है कि हम नगर निगम में भी बंधकर और तालिबानी फरमान के अंदर रहते हैं यह कहीं से सही नहीं है हम जनप्रतिनिधि फील्ड में रहने वाले लोग हैं अगर लोग हमें चुनकर पार्षद की कुर्सी पर बैठाया है तो मेरा भी कर्तव्य बनता है उनकी परेशानियों को सरलता पूर्वक ठीक करें लेकिन हम लोगों के कई हक को नजर आयुक्त ने छीन लिया है जिससे हम लोग जनप्रतिनिधि होते हुए भी जनता की सेवा नहीं कर पा रहे हैं यह कहीं से सही नहीं है साथ की पार्षद ने कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है 137 मरीज से ज्यादा लोग ग्रसित हो चुके हैं तीन की मौत भी हो चुकी है साफ सफाई की बात करने की बात कहने के बजाय हम लोगों को ही नोटिस देने की बात कही जा रही है हीं इस बात को लेकर अजय मंडल ने कहा इस पर नगर आयुक्त से भी वार्ता की जाएगी और ऊपर आला अधिकारी एवं मंत्रियों से भी बात की जाएगी आखिर नगर निगम भागलपुर में ऐसा तालिबानी फरमान क्यों जारी किया गया है सांसद अजय मंडल से मिलने दर्जनों पार्षद सर्किट हाउस पहुंचे थे। वही नगर निगम के तालिबानी फरमान से नगर आयुक्त मेयर व उपमेयर तीनों से परेशान दिखे। सांसद अजय मंडल ने कहा नगर निगम में क्या चल रहा है इसकी जांच सीबीआई करेगी और नगर आयुक्त की तानाशाही की जानकारी में पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दूंगा .

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: