आय से अधिक संपत्ति को लेकर नगर आयुक्त की सीबीआई और ईडी से हो जांच – पार्षद सरयुग साह
भागलपुर नगर निगम हर दिन नए मुद्दों के लिए प्रदर्शन का अड्डा बन गया है कभी सफाई कर्मी तो कभी पार्षद तो कभी आम जनता नगर निगम में प्रदर्शन करते दिखते हैं, लेकिन आज का मामला कुछ अलग है भागलपुर के वार्ड पार्षद ने भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त योगेश सागर को भ्रष्ट बताया है और उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति होने की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की भी बात कही गई है।
ताजा मामला वार्ड नंबर 42 अलीगंज महेशपुर का है जहां के वार्ड पार्षद सरयुग प्रसाद साह हैं उन्होंने साफ तौर पर भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त योगेश सागर पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता कह जाने की बात कही है उन्होंने कहा नगर निगम में जबसे नगर आयुक्त योगेश सागर आए हैं तब से सिर्फ घोटाला ही घोटाला हो रहा है उन्होंने कहा नाला कि उड़ा ही में एक करोड़ 7500000 रुपए का बंदरबांट किया गया है उन्होंने खुलासा करते हुए कहा.
40% नगर आयुक्त अपने खाते में और 60 प्रतिशत ठेकेदार के पास पैसे का बंटवारा हुआ जिसके चलते हर जगह काम ना होकर सिर्फ खानापूर्ति हुई है वहीं उन्होंने कहा ₹5000000 का सौदा करके प्राइवेट कंपनी को नगर आयुक्त ने शहर की सफाई करने का कार्य दे दिया, वही साफ तौर पर वार्ड 42 के पार्षद सरयुग प्रसाद साह ने कहा ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों की जल्द से जल्द जांच हो क्योंकि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है साथ ही उन्होंने कहा ईडी और सीबीआई से भी इनके संपत्ति की जांच कराई जाए तब जाकर दूध का दूध और पानी का पानी सामने आएगा।