पार्षदों ने खोला मोर्चा, कहा- सभी योजनाओं की वार्ता पार्षदों के बीच करें साझा वरना होगा आंदोलन
भागलपुर का नगर निगम जुबानी जंग का अखाड़ा बन गया है एक तरफ जहां नगर आयुक्त का फरमान जारी होता है वहीं दूसरी ओर कभी मेयर प्रेस वार्ता करते हैं तो कभी उपमेयर आज पार्षदों ने इसको लेकर एक अलग प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें साफ तौर पर यह नाराजगी दिख रही थी कि नगर आयुक्त और जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के बीच दरारें आ गई हैं पार्षदों का साफ तौर पर कहना था कि नगर आयुक्त किसी भी बैठक को करती है तो उसमें वीडियो ग्राफी कराई जाए और साफ व स्वच्छ तरीके से बैठक की जाए वीर नगर आयुक्त के वीडियोग्राफी मना करने के बाद पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया वहीं पार्षद ने कहा कि हम लोग जनता से चुनकर अपने-अपने वार्ड के वार्ड पार्षद बने हैं.
लेकिन जब तक हम लोगों को नगर आयुक्त के द्वारा सहयोग नहीं मिलेगा तो हम लोग जनता की सेवा कैसे कर पाएंगे इस नगर आयुक्त के चलते हम लोग अपने समाज की सेवा नहीं कर पा रहे हैं यह कहीं से सही नहीं है वही प्रेस वार्ता में पार्षदों ने यह भी कहा कि जब भी बैठक हो चाहे वह सामान्य बोर्ड की बैठक हो या फिर अस्थाई समिति की बैठक हो उसमें सबों को उपस्थित रहना अनिवार्य होना चाहिए और सबूत बतौर वीडियोग्राफी भी होना अति आवश्यक होना चाहिए, बैठक के दौरान कई वार्ड के पार्षद मौजूद थे।