भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर को स्मार्ट बनाने को लेकर नगर आयुक्त योगेश सागर के द्वारा देर रात शहरी क्षेत्र में घूम कर साफ सफाई की व्यवस्था और लोहिया पुल पर लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया। वही इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन जगह पर कूड़ा का उठाव नहीं किया गया है जिसको लेकर वार्ड प्रभारी को शो क्लाउज किया गया है वही हार्डिंग लगने वाले पीओपी पॉल को हटाने का निर्देश दिया गया था जिसको भी देखा गया है।
वही एक ट्रक पीओपी पोल को रास्ते में जप्त कर नगर निगम के गोदाम में भेज दिया गया है। वही लोहिया पुल पर भी लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान लोहिया पुल के नीचे डस्टबिन से बाहर कूड़ा फेंक रहे व्यक्ति के साथ नगर निगम के गार्ड और कर्मचारी ने इस दौरान दो व्यक्ति की पिटाई भी कर दी। वही डस्टबिन में कूड़ा फेंकने को लेकर सख्त हिदायत भी दी गई। नगर आयुक्त के निरीक्षण से शहर में सफाई की व्यवस्था ठीक होने के कयास लगाए जा रहे हैं।