रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर नगर निगम में आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्षद कक्ष का उद्घाटन महापौर सीमा शाह ने किया, कई वर्षों से पार्षदों को इसका इंतजार था आज वह पूरा हुआ, महापौर ने कहा 26 जनवरी का दिन बहुत शुभ है और आज पार्षद कक्ष का उद्घाटन हो रहा है मुझे बहुत प्रसन्नता है, साथ ही उपमहापौर राजेश वर्मा ने देशवासियों को अपने इस नगर निगम के कार्यकाल के अंतिम गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बिहार में अफसरशाही अपने चरम पर है, आज लड़ाई लड़ने का नतीजा है.
कि 450 करोड़ की योजनाओ का लाभ भागलपुर के 51 वार्डों को मिला है , वहीं राजेश वर्मा ने कहा कि पार्षद कक्ष की बात बहुत दिनों से चल रही थी आज उस का विधिवत उद्घाटन किया गया, अब पार्षद स्वतंत्र रूप से इस कक्ष में बैठ सकेंगे ,आज के इस 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर की अध्यक्षता में पार्षद कक्ष का उद्घाटन किया गया , मीडिया को बताते हुए उपमहापौर ने कहा कि अब महापौर ,उपमहापौर का चुनाव सीधे जनता करेगी, इस पर भी टिप्पणी करते हुए राजेश वर्मा ने खुशी जाहिर की और कहा कि पदाधिकारी के ऊपर भी दबाव बनाने में वह सक्षम व मजबूत रहेंगे ,कार्य प्रगति से होगा।