जय सियाराम जय जय सियाराम निगम को बुद्धि दे भगवान
रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, नगर निगम सचमुच विवादों का निगम है, आज नगर निगम के सभागार में नगर निगम के पदाधिकारियों के विरुद्ध सभी पार्षदों ने झांझ मंजीरे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण लगातार चौथी बार आम सभा की बैठक स्थगित हो जाना है। मीडिया से बात करते हुए प्रीति शेखर ने कहा कि नगर निगम से लोगों की आकांक्षाएं, विश्वास जुड़ी रहती है साथ ही मूलभूत सुविधाओं को भी लेकर लोग इच्छुक रहते हैं परंतु भागलपुर नगर निगम का सिस्टम पूर्णरूपेण फेल दिख रहा है।
महज तीन महीने शेष रह गए हैं कार्यकाल के, लगातार तीन बार आम बैठक स्थगित की गई आज भी बैठक की सूचना थी परंतु लगातार आज भी बैठक स्थगित हो गई इस कारण सभी पार्षदों ने नगर निगम के सभागार में सभी पार्षदों ने ढोल झाल मंजीरे बजाकर नगर निगम के अधिकारियों के विरोध किया विरोध प्रदर्शन। विरोध प्रदर्शन में महापौर सीमा शाह के साथ सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त ने कहा की अभी तक वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मीटिंग फिजिकल मूड में नहीं हो सका था अगली बैठक 26 फरवरी को तय की गई है, इस बैठक में नए व पुराने योजनाओं पर विचार किया जाएगा ।