भागलपुर नगर निगम के वाहनों को मनमर्जी से कहीं भी भगाने वाले ड्राइवरों पर नकेल कसने के लिए नगर निगम प्रशासन ने वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल किए हैं इससे अब ड्राइवरों की मनमर्जी तो रुकेगी साथ ही नगर निगम को भी आर्थिक हानि नहीं होगी निगम प्रशासन ने यह फैसला वाहनों का अवैध प्रयोग करने और अपने वाहनों पर नजर रखने के उद्देश्य किया है.
नगर निगम की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने बताया कि वाहनों के अवैध प्रयोग को रोकने और कौन सा वाहन इस वक्त कहां पर है इस पर नजर रखने के लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं अभी वर्तमान में निगम के विभिन्न प्रकार के 55 वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगा दिए गए हैं धीरे-धीरे निगम के सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम भी किया जाएगा इस सिस्टम के लगने से वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा सकती है