भागलपुर, के नगर निगम के बिजली शाखा में काम करने वाले टेक्नीशियन राजू यादव की मौत काम करने के दौरान हो गई है। मृतक टेक्नीशियन डीवीसी कॉलोनी के पास पोल पर लाइट बदलने का काम कर रहा था।वही अचानक करंट लगने से वह सीढ़ी से नीचे गिर गया। जिसके बाद आसपास के लोगों और साथ में काम कर रहे सहयोगी के द्वारा घायल को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वही साथ में काम कर रहे लोगों का कहना है कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वही अभी तक नगर निगम से कोई भी अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। जिसको लेकर बिजली शाखा के कर्मियों में काफी रोष है।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले इसी तरह नगर निगम कर्मी विजय यादव की भी मौत हो गई थी, लगातार इस तरह की घटना होने के बावजूद नगर निगम के द्वारा बिजली के कार्य करने वाले मिस्त्री को सुरक्षा के तौर पर कुछ भी नहीं दे रही है इस तरह नगर निगम की उदासीनता पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। वही नगर निगम कर्मी की काम करने के दौरान मौत हो जाती है और नगर निगम के कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचते हैं यह विभाग पर प्रश्नचिन्ह उठता है, आखिर नगर निगम कर्मी किसके भरोसे कार्य करें? हालांकि इस घटना के बाद भागलपुर विधायक तो घटनास्थल पर नहीं पहुंचे लेकिन कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।