भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर, एक तरफ जहां सरकार बाल श्रम उन्मूलन को प्राथमिकता देते हुए बच्चों को समुचित व्यवस्था देने की बात कर रही है ,उसके सर्वांगीण विकास की बात कर रही है तो दूसरी तरफ एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, भागलपुर नगर निगम के सौजन्य से चलने वाले प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में महज 12 साल के बच्चे को काम करते देखा गया, बताते चलें कि नगर निगम के सौजन्य से प्लासिटक रिसाईकिलिंग बैंक का उद्घाटन 24 दिसंबर2021को हुआ था। वही इसका संचालन तो जरूर शुरू हो गया
। लेकिन सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार यहां पर बाल श्रम उल्लंघन लगातार किया जा रहा है। छोटे बच्चों से बोतल चुनवा कर यहां पर मंगाया जाता है और फिर उसे री साइकिल मशीन में डाला जाता है। वही प्लास्टिक रीसाइकिल बैंक का संचालन कर रहे लोगों का साफ कहना है कि वह बड़े लोगों के साथ सिर्फ आया था। लेकिन तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि छोटा बच्चा किस तरह से बोतल चुन रहा है और उसे रीसाइकिल बैंक के पास रख रहा है।
वही संचालक से पूछे जाने पर वह साफ तौर पर इससे इंकार कर रहे हैं।वही बाल श्रम कानून का पालन कराने वाले लोग कहीं ना कहीं शहर में हो रहे बाल श्रम उल्लंघन मामले को लेकर लापरवाह नजर आ रहे है।
बाइट -देवाशीष बनर्जी, संचालक