


भागलपुर जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव कुमार चक्रवर्ती नामक ठग कंबाइन्ड बेल्डिंग गेट के पास से नगर निगम के कर्मचारियों ने पकड़ा। बताते चलें कि ये ठग नगर में नौकरी देने के नाम पर सीधे साधे लोगों से 15हजार 12हजार करके ले रहें है साथ ही पीड़ित दो युवक ने कहा कि 3 महीने से यह आदमी हमलोगों को बहला रहा है।आज हमदोनों को नगर निगम गेट के समीप खड़ा रखा और ये अंदर चला गया और कहा कि जॉइनिंग लेटर देगें। दोनो पीड़ित युवक के साथ जोगसर पुलिस ने ठग को गिरप्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए थाने ले गयी।
