भागलपुर: भागलपुर नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति की बैठक के लिए स्थान चयनित करने को लेकर नगर आयुक्त और महापौर के बीच मतभेद उभर आए हैं। नगर आयुक्त का कहना है कि बैठक नगर निगम के सभागार में होनी चाहिए, जबकि महापौर का आग्रह है कि बैठक महापौर के कक्ष में ही आयोजित की जाए।
ज्ञात हो कि 21 अगस्त 2024 को सशक्त स्थायी समिति की बैठक निर्धारित थी। जब सभी सदस्य महापौर के कक्ष में पहुंचे, तो नगर आयुक्त अपने कर्मचारियों के साथ नगर निगम के सभागार में जाकर बैठ गए। इसके बाद, नगर आयुक्त और महापौर के बीच विवाद शुरू हो गया।
महापौर अपने चेंबर में सभी सदस्यों के साथ बैठी रहीं, जबकि नगर आयुक्त अपने कर्मचारियों के साथ नगर निगम के सभागार में मौजूद रहे। यह बैठक शहर के विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित होनी थी, लेकिन स्थान के चयन को लेकर हुए इस विवाद के चलते बैठक की शुरुआत ही नहीं हो पाई।