महिला के साथ साथ दिव्यांगों ने भी वोट डालने में दिखाएं विशेष दिलचस्पी
भागलपुर,आज भागलपुर नगर निगम में मतदान खासा सुरक्षा के साथ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया है, गौरतलब हो कि पहली बार नगर निगम के चुनाव में लोग मेयर और उप मेयर को सीधा-सीधा अपने मतों से चुन पाएंगे, इस कारण से भी लोगों में खासा खुशी की लहर है, लोगों का कहना है मेयर पद के लिए और उप मेयर पद के लिए पहले काफी धांधली हुआ करती थी, पैसों का खेल हुआ करता था ,अब हमलोग खुद अपने मेयर और उपमेयर को अपने मतदान से चुन पाएंगे यह खुशी की बात है।
महिलाओं और दिव्यांगों में वोट देने की लगी होड़
इस बार के नगर निगम चुनाव में महिलाओं और दिव्यांगों की खुशी का ठिकाना नहीं है वह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं बूथों पर कोई पैर से विकलांग तो कई आंख से अंधे मतदाता ने भी मतदान किया यह संकेत है अपने शहर के विकास की ओर का महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही नए वोटर भी अपना वोट देकर काफी उत्साहित हैं।
ईवीएम मशीन में खराबी आने के साथ तुरंत उसे किया गया चेंज
मतदान कर्मी सहित प्रशासनिक पदाधिकारी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी में है ,कुछ बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन लगाने के दौरान ईवीएम में आई खराबी को देखते हुए तुरंत समय रहते ईवीएम मशीन को बदलकर लगाया गया जिससे मतदान कर्मियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
ठंड के कारण सुबह मतदाता कम पहुंच रहे मतदान केंद्र पर
ठंड के कारण अभी काफी कम संख्या में मतदाता पहुंचे है मतदान केंद्र पर, लेकिन उम्मीद है जैसे जैसे दिन गर्म होगा धूप निकलेगी लोग मतदान के लिए आएंगे और अच्छे प्रतिशत में मतदान किया जाएगा क्योंकि सब ओके मन में एक ही बात है अपने शहर का विकास हो, उनका जनप्रतिनिधि जो भी हो साफ और स्वच्छ मन वाला हो।