- प्लास्टिक बैन कानून को किया गया अंगीकृत
- उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध 20 पार्षदों ने पारित किया निंदा प्रस्ताव
नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को तदर्थ स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए. पहला प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पहल पर 2021 में बनाये गए प्लास्टिक बैन कानून से संबंधित था. इस कानून को समिति ने अंगीकृत किया. और पलास्टिक बैन की दिशा में पूर्व की तरह की कार्रवाई पर सहमति प्रदान की गयी. बैठक के संदर्भ में जानकारी दी गयी कि पिछले दिनों उपमुख्य पार्षद ने एक निविदा को रद करने के लिए आवेदन दिया था.
जिस पर पार्षदों ने विचार विमर्श करते हुए निविदा का निष्पादन करने का निर्णय लिया. दूसरी तरफ बैठक में इस बात की भी चर्चा की गयी कि उपमुख्य पार्षद कई योजनाओं के संदर्भ में आवेदन दे देते हैं. जिससे विकास कार्य बाधित होता है. 20 पार्षदों ने उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया है. बैठक में मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन समेत अन्य सदस्यों की भी मौजूदगी देखी गयी.