


बिहार ग्रामीण सतत जीविकोपार्जन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर परिषद नवगछिया के सभागार में गठित स्वयं सहायता समूह की 10वीं पास महिलाओं को बुलाया गया. 32 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का दस्तावेज सतत जीविकोपार्जन प्रोग्राम में (सीआरपी) कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं को नीरा उत्पादन बिक्री व ताड़ी उत्पादन बिक्री के सर्वे के लिए चिह्नित किया गया. काउंसेलिंग का कार्य नगर मिशन प्रबंधक रंजीत कुमार व राजकुमार मंडल करेंगे. काउंसलिंग कार्य में सभी सीआरपी का अहम योगदान रहा.
