नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के नेतृत्व में सशक्त कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में कई मुद्दों पर मोहर लगाई गई बैठक के दौरान जो पूर्व में बैठक कर प्रस्ताव लिया गया था उस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई साथ ही 28 पार्षदों और मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के लिए लैपटॉप खरीद करने की स्वीकृति दी गई इस योजना के तहत सभी पार्षदों को अब ऑनलाइन तरीके से विभाग और कार्यालय से जुड़ने का मौका मिल सकेगा साथ ही बैठक में पूर्व में लगे सीसीटीवी कैमरा जो बिजली के खंभों पर लगा था उसे हटा कर सीसीटीवी के लिए अलग से पोल लगाए जाएंगे बता दे कि नवगछिया में करीब 68 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कुछ वैसे कैमरे जो सही चल रहे हैं उन्हें नहीं हटाया जाएगा मगर अन्य जो बिजली के पोल पर लगे हैं उन्हें हटाकर पोल पर दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी उप मुख्य पार्षद रश्मिरथी सशक्त कमेटी के सदस्य रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत ज्ञान सागर नागेश्वर सिंह सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे।