नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल की कमेटी में उनके नाम को शामिल न करने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कमेटी में केवल वार्ड पार्षदों के नाम दिए गए हैं, जबकि अस्पताल के संचालन में सभी संबंधित पक्षों की भागीदारी आवश्यक है।
प्रीति कुमारी ने कहा कि पहले भी डॉक्टरों की मांग की गई थी कि हर विभाग में एक-एक डॉक्टर की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही, अस्पताल के कर्मियों पर भी निगरानी रखने की आवश्यकता है, क्योंकि कई कर्मी खुलेआम अन्य क्लीनिकों में काम कर रहे हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर अवैध व्यापार कर रहे हैं।
उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया है, जिसमें वह मांग करेंगी कि जिलाधिकारी अविलंब इस मामले का संज्ञान लें और अनुमंडल के सभी अस्पतालों की जांच कराएं, ताकि नवगछिया क्षेत्र में बढ़ते अवैध क्लीनिकों पर नियंत्रण पाया जा सके।