


बस स्टैंड शौचालय, विज्ञापन और वाटर एटीएम की हुई बंदोबस्ती
नवगछिया नगर परिषद द्वारा सैरात बंदोबस्ती कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने की। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य नागेश्वर प्रसाद सिंह, रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत और ज्ञान सागर कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सबसे पहले नवगछिया बस स्टैंड शौचालय की बंदोबस्ती की गई, जिसकी अधिकतम बोली 37 लाख 18 हजार रुपये में अंगद कुमार यादव को दी गई। इसके बाद विज्ञापन होर्डिंग की बंदोबस्ती 52 हजार रुपये में बरुण कुमार के नाम पर हुई। तीसरी बंदोबस्ती में वाटर एटीएम को 6 हजार रुपये में अंगद कुमार को दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सैरात बंदोबस्ती सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। उन्होंने सभी डाक धारकों से निष्ठा के साथ कार्य करने और नगर परिषद को स्वच्छ एवं विकसित बनाने में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में सभापति प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, नगर प्रबंधक विनय कुमार, टाउन प्लानर मधु मिश्रा, स्वच्छता पदाधिकारी सौरभ कुमार, कार्यालय के प्रधान लिपिक आलोक कुमार, सहायक लिपिक प्रीतम कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
