


लोगों को किया गया जागरूक, स्वच्छता बनाए रखने की अपील
नवगछिया। बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्यभर के सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में भी स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, मंदिरों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों पर विशेष रूप से सफाई की गई।

नगर परिषद के सफाईकर्मियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य शुरू किया। कचरा उठाव, नालियों की सफाई, सड़क किनारे की गंदगी हटाने और खुले में फेंके गए कचरे को एकत्र कर ठिकाने लगाने का काम किया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर और मंदिरों में भी साफ-सफाई कर वहां स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया।
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

सफाई अभियान के साथ-साथ नगर परिषद द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत नगरवासियों को बताया जा रहा है कि स्वच्छता सिर्फ नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। लोगों को घरों के सामने कचरा न फेंकने, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने के लिए जागरूक किया गया।
नगर परिषद के प्रतिनिधियों व कर्मियों ने बैनर-पोस्टर और माइकिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी।
नगर परिषद ने की अपील
नगर परिषद के अधिकारियों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति गंदगी फैलाते या कचरा खुले में फेंकते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद का यह अभियान आने वाले दिनों में और भी तेज गति से चलाया जाएगा ताकि नगर क्षेत्र पूरी तरह स्वच्छ, सुंदर और रोगमुक्त बन सके।
