नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा उत्तर पंचायत के केंद्र संख्या- 44 आंगनवाड़ी भवन में गुरुवार को पोषण पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नारायणपुर मीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका अमृता प्रीतम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमरजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजन पोषण अभियान के अंतर्गत सही पोषण देश रोशन विभिन्न प्रकार के हरी साग-सब्जी व मोटे अनाज का स्टॉल लगाया गया था।
इस पोषण पखवाड़ा मेले में शामिल सभी पंचायत के सेविकाओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नारायणपुर द्वारा निर्देश दिया गया। सभी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पोषण अभियान के अंतर्गत सभी गतिविधि को लाभुकों के बीच रखें और समझाएं ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे और कुपोषण भगाने में मदद मिल सके। इस मेले में सेविका अराधना कुमारी, कंचन कुमारी, अंजू देवी, निक्कू कुमारी, श्वेता कुमारी, निशा कुमारी, रश्मि कुमारी सहित अन्य कई सेविका उपस्थिति रही साथ में सहयोग के रूप में धर्मेंद्र कुमार शर्मा, गौतम गोविंद, विपिन कुमार, पंकज कुमार आदि का योगदान रहा।