


नारायणपुर: रविवार की रात्रि नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र अंतर्गत नगरपारा गाँव में अज्ञात चोर के द्वारा एक ही परिवार के पांच सदस्य सुभाष झा,बिभूति झा, विवेकानंद झा,रमेश झा,जगतानंद झा के घर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। इस चोरी की जानकारी सोमवार को उस समय हुआ जब विभूति झा की पत्नी किरण देवी कटिहार से अपने घर नगरपारा पहुंची।

घर पहुंचने के बाद वह सोमवार को देखती है कि सभी कमरा का ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा हुआ है, कई बेशकीमती सामान गायब है। इसकी जानकारी उसने पंचायत के पूर्व मुखिया बैरिस्टर सिंह सहित समाजसेवी और पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर सोमवार को भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह नगरपारा गांव उस घर पहुंचे जहां चोरी की घटना हुई थी।

पुलिस ने भी पाया कि कमरा सहित एक रसोई का घर कुल मिलाकर छह कमरा का ताला तोड़ा गया है। कई सामान चोरी हुआ है। किरण देवी बताती है कि करीब तीन लाख का सामान चोरी हुआ है। किरण देवी यह भी बताती है कि हम लोग सपरिवार बाहर रहकर व्यवसाय करते हैं। बच्चे भी पढ़ाई करते हैं।

कई बच्चे व्यवसाय करते हैं। कभी कभी घर आते हैं। सोमवार की सुबह जब घर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर में चोरी हो गया था। चोर ने सामान चोरी करके दिवार का सहारा लेकर खेत के रास्ते भागने का काम किया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामला में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था।
