


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा के रेलवे ग्राउंड पर एमसीसी क्लब के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।आयोजन समिति ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीम भाग लेगी।उद्धघाटन मैच में नगरपारा एवं बलाहा टीम ने खेल का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन मैच में बलाहा की टीम ने टॉस जीतकर जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट गॅवा कर 98 रन का लक्ष्य रखा।जवाब में उतरी नगरपाड़ा की टीम 10 ओवर में मात्र 56 रनों पर सिमट गई।आयोजन समिति द्वारा बलाहा की टीम को 42 रनों से विजेता घोषित किया गया।अतिथि वार्ड सदस्य चितरंजन कुशवाहा एवं पंच राजू शर्मा ने संयूक्त रूप से ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया।मौके पर बबलू सिंह,बिनोद सिंह,समरजीत यादव समेत अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान देखा गया।

