


राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय नगरपारा में डीएलएड में नामांकन के लिए कॉलेज के सूचना पट्ट पर सूची प्रकाशित कर दिया गया है। कॉलेज के प्राचार्य मणिकांत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के लिए एक सौ पचास सीट है। नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन छह हजार दो सौ पाँच किया गया है। उन्होंने कहा कि उनतीस जनवरी के बाद महाविद्यालय में नामांकन होगा। जिस छात्रों का नाम नामांकन के लिए चयनित किया जाएगा नामांकन से पूर्व उसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र लेकर महाविद्यालय पहुंचकर जांच भी करवाना पड़ेगा।
