नवगछिया पुलिस जिला के नगरह गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में नगरह निवासी उमाकांत गौस्वामी, जयप्रकाश गौस्वामी, चंदन गौस्वामी है. अनुमंडल अस्पताल में उमाकांत और जयप्रकाश का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी मिली है कि गेंहू की फसल कटनी के दौरान गांव के लोगों द्वारा ही तीनों के साथ मारपीट की गयी.
जबकि जयप्रकाश और उमाकांत ने पत्रकारों को बताया कि उनलोगों के खेत में जबरन गेहूं की कटनी की जा रही थी. जब उनलोगों को पता चला तो वे लोग मौके पर जमीन का कागजात लेकर पहुंचे. पहुंचने पर उनलोगों ने देखा कि वहां गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी मौजूद थे. दोनों घायलों ने बताया कि उनलोगों ने कटनी कर रहे ग्रामीणों रामदास मिश्रा उर्फ मालो पांडेय, लक्ष्मण मिश्रा उर्फ सरला व अन्य को कटनी करने से रोका और विधायक को जमीन के.
मालिकाना हक का काजगात दिखाने लगे. इसी क्रम में विधायक गुस्सा हो गये और सभी लोगों के साथ उसके तीनों सदस्यों को पीटने लगे. जानकारी मिली है कि पौने दो बीघा जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद है. हालांकि पीड़ितों ने खबर लिखे जाने तक थाने में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया था. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है ।