” भागलपुर महोत्सव “इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्वी बिहार का अति महत्वपूर्ण सांस्कृतिक – समारोह में इस क्षेत्र के 2000 से अधिक कलाकार एवं बाल कलाकार प्रतिभागी के रूप में अपने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते हैं ।भागलपुर महोत्सव का आयोजन पांच दिवसीय होता है, जिसमें कई स्थानीय कलाकार के साथ राष्ट्रीय कलाकार शामिल होते हैं ।
नागरिक विकास समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल एवं सरकार की गाइडलाइंस के पालन सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर महोत्सव आयोजन कर भारी भीड़ इकट्ठा करना सही नहीं होगा।
सांस्कृतिक सचिव नरेश शाह ने कहा कि महोत्सव का आयोजन 2022 में भव्य रूप से प्रस्तुत किया जाएगा ।
अध्यक्ष जियाउर रहमान एवं उपाध्यक्ष सतनारायण प्रसाद ने बताया कि समिति 2020-21 वित्तीय वर्ष का ऑडिट कराएगी I उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना को पूरे क्षेत्र में समान रूप से लागू कराया जाना चाहिए l lविचार विमर्श में विनोद ढनढननिया, मनोज सिंह, आदित्य कुमार दीपू, यशपाल पांडे, चंद्रशेखर राय ,फरहद जबी जुगनू ,रमन कर्ण ,आनंद श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर इजाज अली रोज, मोo जियाउर रहमान ,सत्यनारायण प्रसाद ,इजाज अली रोज, दीपक नारायण गुप्ता, सरदार हरविंदर सिंह, सर्वेंद्र सिन्हा, सतपाल सिंह, मेहताब आलम, नितेश नंदा ,संतोष कुमार, यासिर प्रवेश आदि सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए l