


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के झांव के समीप नहाने के दौरान गंगा में डूबने से वृद्ध की मौत हो गयी. बताया गया कि घाट पर किनारे नहा रहे वृद्ध का पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में चला गया. मृतक की झांव निवासी 60 वर्षीय विलक्षण मंडल है. घटना की सूचना मिलने पर खरीक थाना के एएसआई अजय कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया. जिला पार्षद पीयूष कुमारी, ग्रामीण राजेश कुमार ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.

