भागलपुर : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए गंगा स्नान करने हेतु प्रखंड के विभिन्न हिस्सों से तथा सीमावर्ती झारखंड क्षेत्र से गुरुवार की सुबह से ही भागलपुर सहित आसपास स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही । विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से भागलपुर, कहलगांव एवं बटेश्वर स्थान सहित विभिन्न घाटों में जाकर लोगों ने गंगा स्नान किया। गंगाजल व मिट्टी लाया । गंगा स्नान में खासकर महिलाओं की संख्या अधिक रही ।
उधर छठ पूजन की सामग्री की दुकानों से बाजारों की रौनक बढ़ गई है । कई अस्थाई दुकाने लगी हुई है । लोग सूप ,नारियल सहित विभिन्न छठ पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटने लगे हैं । बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गया है । नहाए खाए को लेकर कद्दू खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ती रही ।
बाजारो में महंगे दाम पर कद्दू की खूब बिक्री हुई ।