गोपालपुर – प्रखंड के सैदपुर गाँव में जल जीवन हरियाली के तहत खोदे गये तालाब की जाँच में सहयोग हेतु लघु जल संसाधन विभाग के कनीय व सहायक अभियंता तथा जाँच दल में शामिल ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं के नहीं आने के कारण जाँच नहीं हो सका.
जिस कारण वहाँ मौजूद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया. इसकी लिखित जानकारी डीडीसी भागलपुर को देते हुए गोपालपुर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता मो मोईज जिया ने दिया है.
उन्होंने तालाब के निकट प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि जाँच दल में शामिल सभी पदाधिकारियों को डीआरडीए से लिखित सूचना दी गई थी.
मैं नियत समय ग्यारह बजे पूर्वाह्न पहुँचा .परन्तु दोनों ही विभागों के कनीय अभियंताओं का काफी इंतजार करने के बाद मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया.
परन्तु फोन रिसीव नहीं किया गया. तीन बजे दिन तक मैं इंतज़ार करते रहा. इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देकर उचित कार्यवाई की माँग की जायेगी.