गोपालपुर – हाल बेहाल है इस्माइलपुर में सरकारी कार्यालयों का. अधिकांश प्रखंडस्तरीय कार्यालयों में हमेशा लटके रहते हैं ताले. इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय, मनरेगा व सीडीपीओ कार्यालय के नहीं खुलने से सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं इस्माइलपुर में धरातल पर नहीं उतर पाती हैं. बीएओ मो सलीम ने बताया कि सरकारी कार्य के कारण मैं मुख्यालय आते जाते रहता हूँ. परन्तु कार्यालय क्यों नहीं खुलता है.
इसकी जानकारी कर्मियों से ली जाएगी. मनरेगा पीओ का पद प्रभार में रहने के कारण कर्मी कब आते हैं और जाते हैं पता ही नहीं चलता है .इसी तरह सीडीपीओ का पद भी प्रभार में रहने के कारण स्थिति मनरेगा कार्यालय जैसा ही है. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि इन कार्यालयों के हमेशा बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों से मिलते रहती है.अतएव वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.