अत्यंत दुख से बताना पड़ रहा है कि आज सुबह 3 बजे दिनांक -04/09/2022 को शिव शिष्यता के जनक और शिव चर्चा के संस्थापक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी ने अपना शरीर त्याग दिया है. साहब का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल A-17,SEC-2,HEC, DHURWA,(पुरानी विधानसभा के पीछे, गेट नंबर -1) राँची में आज सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा, पुनः कल यानि 05/09/2022 को सुबह 6 बजे से 11 पूर्वाहन तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा.🙏
अर्चित आंनद,
ज्येष्ठ पुत्र,
साहब श्री हरीन्द्रानंद जी,
राँची झारखण्ड.