


नवगछिया जीआरपी पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में 24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिला था कि ट्रेन से शराब जा रहा है। जिसे पुलिस द्वारा लावारिस अवस्था में नवगछिया में उतारा गया। जहां पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
