75 वें स्वतंत्रता दिवस
के अवसर पर नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में बड़े ही शान से झंडा फहराया गया। मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्या जरीन वहाव , शिक्षक – शिक्षिकाओं के बीच निर्देशक ने झंडोतोलन कर सम्बोधन किया। मौके पर शिक्षक दिवाकर चौधरी, अमित कुँवर, राम बहादुर सर,सुरेश सिंह,आलोक कुमार, नवरत्न कुमार , संजीव कुमार झा, उत्तम कुमार,आकाश कुमार,अजीत कुमार , रुक्मिणी देवी मौके पर मौजूद रहे।
शिक्षक सुरेश सिंह नें संबोधन से सबो को वर्तमान समय के शिक्षण कार्य का मार्ग दिखाया और अपने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। वहीं बाल भारती विद्यालय परिसर में 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, सचिव जगदीश प्रसाद मवंड़िया, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार केडिया ,अभय कुमार मुनका ,सदस्य बालकृष्ण पंसारी विद्यालय के .
प्राचार्य नवनीत सिंह प्रशासक डी पी सिंह एवं विद्यालय के नवमी और दशमी के छात्र-छात्राएं और साथ में ही विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में प्रचार्य मुरारी लाल पंसारी ने झंडोत्तोलन किया । वहीं झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित किया अपने संबोधन में .
श्री पंसारी ने कहा कि देश सभी कोरोना से लड़ रहा है और स्वतंत्रता दिवस का समारोह भी इसको कोरोना काल में आयोजित हो रहा है कोरोना से लड़ने के लिए एक बड़ा हथियार जो हमारे पास वैक्सीन है उसके लिए भी लोगों के बीच जागरूकता होनी चाहिए जिन्होंने भी वेक्सिनेशन नहीं कराया है.
तो उन लोगों को जानकारी देकर व्यक्ति को इसके के लिए प्रेरित करना चाहिए । वहीं उन्होंने मौके पर आजादी के वीरों की गाथा सुनाया । मौके पर शिक्षक विलास कुमार झा , मिथलेश झा, सुबोध कुमार , के सी मिश्रा सहित कई अन्य उपस्थित थे ।