


नवगछिया – नवगछिया के नए एसडीओ उत्तम कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. नवगछिया के पूर्व एसडीओ आईएएस यतेंद्र कुमार पाल ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया. अनुमंडल कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद उत्तम कुमार जिले के लिए रवाना हो गए. नवगछिया आने के साथ ही उनका स्वागत अनुमंडल कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर दिया. इस अवसर पर पूर्व एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.
