नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय परिसर में ही नया अनुमंडल कार्यालय भवन और सर्किट हाउस के निर्माण प्रक्रिया का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय में ही एसडीपीओ और एसडीओ कार्यालय रहेगा. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण की दिशा में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया गया है.
जबकि पदाधिकारियों के नए आवासीय भवन का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि नवगछिया में सर्किट हाउस का निर्माण कराया जाना है. जिसके लिये जमीन को चिन्हित कर लिया गया है. उनके साथ भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी भी साथ हैं. डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि अगले वर्ष तक भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.
इस अवसर पर भगलपुर की डीडीसी प्रतिभा रानी, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, डीसीएलआर परमानंद साह, नवगछिया के बीडीओ गोपालकृष्णन, सीओ विश्वास आंनद समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.