नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को बिहार सरकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाने को लेकर के जमीन उपलब्ध होने की जानकारी के बाद नवगछिया अंचल के अमीन के साथ जमीन का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने आवास एवं एसपी कार्यालय के मिली जमीनों को नक्शे के माध्यम से जांच किया जिसमें कई तरह की जानकारी उन्होंने अमीन से लिया एसपी ने.
बताया कि नवगछिया में एसपी कार्यालय के साथ आवास बनना है जिसके लिए जमीन का हस्तांतरण प्रशासनिक स्तर पर किया गया है उसी जमीन का निरीक्षण किए हैं उन्होंने बताया कि यहां पर आवास एवं जमीन को लेकर के प्रशासन के द्वारा जमीन उपलब्ध कराया है मालूम हो कि 3 दशक पूर्व नवगछिया में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय चल रहा है जो पथ निर्माण कार्यालय के समीप बने भवन में चलता है।