नारायणपुर – जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पैक्स अध्यक्ष सुनिता राज के नेतृत्व में नैनो यूरिया तरल खाध को लेकर किसान सभा का आयोजन किया गया।जिसमें इफको के क्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया कि नैनो यूरिया तरल का प्रयोग किसान के हित में है।भागलपुर जिले में ड्रोन से खेती होगी जिसमें एक एकड़ में दस मिनट में दस लीटर पानी से छिड़काव होगा।
किसानों को पर्यावरण व मानव हितों की रक्षा के लिए मिट्टी को बचाना अति आवश्यक बताया गया।इफको के दिनकर कुमार ने बताया कि पैक्स को दो पावर स्प्रे मशीन दिया जायेगा जिससे किसान उचित मूल्य पर पैक्स से खरीद सकते हैं.मौके पर राजकुमार राज,वार्ड सदस्य नित्यानंद यादव, दिनकर कुमार ,पुर्व पंचायत समिति सदस्य रणधीर मंडल,पिंटू यादव, मुकेश मंडल ,पंकज झा,राजा आशुतोष झा समेत अन्य किसान मौजूद थे।