इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान में नकली खाद बेचने वाले दुकान में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने छापेमारी किया। इस संबंध में पिंटू कुमार ने लक्ष्मीपुर खाद बीज भंडार से युरिया व पोटास खरीद किया था। दुकानदार ने युरिया 266 रूपये की बदले 450 रूपया लिया था। पोटाश नकली था। नमक में रंग मिलाकर पोटास दे दिया गया था। जिलाकृषि पदाधिकारी के छापेमारी के दौरान किसान भी वहां पर मौजूद थे। जांच के दौरान दुकानदार ने खाद खरीद कोई कागज उपलब्ध नहीं करवाया।
बिक्री रजिस्टर पर किसानों का मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं था। किसानों ने अशोक साह के दुकान में भी नकली खाद बेचे जाने की शिकायत किया था। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी दुकान से खाद का नमूना लिया गया हैं। इन खादों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा। किसानों के लिखित शिकायत पर खाद का अधिक मुल्य लेने वाले लक्ष्मी खाद बीज भंडार के दुकानदार प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
नवगछिया के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 102 दुकानों में से 36 दुकानों पर अभी तक कृषि विभाग के द्वारा निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की हैं। इसमें लाइसेंसी दुकान भी शामिल हैं। महंगे दामों पर खाद बेचने वाले दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। कई दुकानों में अवैध रूप से दवाई भी बेची जा रही है जो पूरी तरह से गलत है। उन दुकानों को भी चिन्हित करके उनका नमूना लिया गया है। उनके ऊपर भी कार्रवाई किया जाएगा।