बिहपुर – बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर जमालपुर पंचायत में शुक्रवार को पीएचएस विभाग के कनिय अभियंता मंटू कुमार के द्वारा नल-जल योजना के तहत आपूर्ति हो रही पानी की जांच की गई. जांच में पाया गया की बिहपुर जमालपुर पंचायत अंतर्गत संख्या छः के प्रीती देवी एवं पूनम देवी वार्ड संख्या नौ के मुकेश कुमार के घर में नल-जल योजना से पानी आपूर्ति की जानेवाली पाईप में टुल्लू पंप जोड़कर टंकी भरी जा रही है। कनिय अभियंता ने बताया की पंचायत में दो हज़ार कनक्सन लगाए गए हैं. लगातार ग्रामीणों से शिकायत की जा रही थी, उनके घरों तक नल का पानी नही पहूँच पा रहा है. जांच में जिन घरों में टंकी भरते पाया गया है। उनको नोटिस किया जाएगा. 5000/ रु जुर्माना व मोटर जप्त कि जाएगी। नही देने पर दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज कराई जाएगी. पूरे प्रखंड में इसकी जांच की जा रही है.
नल-जल योजना के तहत आपूर्ति हो रही पानी की जांच ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 4, 2024 May 3, 2024Tags: Nal jal