


नारायणपुर- प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद वार्ड संख्या ग्यारह के लोगों ने बीडीओ हरिमोहन कुमार को नलजल योजना के तहत जल आपूर्ति लगभग दस- बारह दिन से ठप होने की शिकायत कर आवेदन दिया. ग्रामीण दासे राम ने कहा कि आपरेटर को कहने पर आजकल कह टाल देते हैं.जिसको लेकर ग्रामीण में आक्रोश है.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया जांच कर ठप व्यवस्था को जल्द चालू किया जाएगा.
