बिहपुर : नल जल योजना में सड़क को तोड़ कर कार्य किया, किंतु उसे बनाया नहीं, उपप्रमुख ने बीडीओ को दिया आवेदन. बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11-12 में लगभग 15महीना पहले पीएचईडी द्वारा नल -जल का कार्य किया गया था. जिसको लेकर जगह -जगह सड़क तोड़ा गया था.लेकिन 15माह बीत जाने के बाद पीएचईडी विभाग द्वारा सड़क का मरम्मत नही किया।जो सड़क तोड़ा गया था।वो वर्षा के कारण धंस गया है. इस कारण प्रतिदिन दुर्घटना होता रहता है.
इस समस्या को लेकर उपप्रमुख एनामुल ने बिहपुर बीडीओ को आवेदन सौंप कर सड़क की मरम्मती व 70घरों को नल -जल योजना में जोड़ने की मांग किया है. इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी भागलपुर,अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ,पंचायती राज पदाधिकारी बिहपुर व कार्यपालक अभियंता पीएचईडी नवगछिया को भेजा है.अपने आवेदन में और बताया की वार्ड 11-12 में 70 घरों से नल -जल योजना से वंचित रखा गया है. इस बारे में पीएचईडी के जेई को कई बार बताया गया है. लेकिन ना ही सड़क का मरम्मत करवाया ना ही 70घरों घरों को होम कनेक्शन दिया गया है.इस बाबत बीडीओ एस एन पंडित ने बताया जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.