


भागलपुर: ईशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़िया काली मंदिर और बैसीपूल के बीच से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। वर्षों से चाय बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले गोपाल चौधरी का शव रविवार की सुबह पास के ही नाले में बरामद हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोपाल चौधरी पहले रेलवे की जमीन पर चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन रेलवे पुलिस द्वारा हटाए जाने के बाद वे मंदिर के पास गुमटी लगाकर वहीं रात में सोने लगे थे। शनिवार की रात भी वह रोज की तरह अपनी दुकान के नीचे ही सोए थे। लेकिन रविवार सुबह जब उनकी पत्नी परमा देवी उन्हें ढूंढने पहुंचीं तो वह गायब मिले। काफी खोजबीन के बाद उनका शव पास के नाले में मिला।

परिजनों का कहना है कि गोपाल को छह बेटियां हैं, और इसी को लेकर कुछ लोग ताना और छींटाकशी भी किया करते थे। घटना के बाद उनकी पत्नी और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोपाल की मौत हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह।
स्थानीय लोगों और परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और गोपाल चौधरी के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता मिले, ताकि उनकी बेटियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
