ढोलबज़्ज़ा बाजार की मुख्य सड़क पर थाना के समीप नाली का गंदा बदबूदार पानी बहने के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही हैं।सडक़ से सटे दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे है। ढोलबज़्ज़ा बाज़ार में सांसद कोटे से नाली का निर्माण कराया गया था। लेकिन जल निकासी के लिए जगह नहीं होने के कारण नाली को अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे हमेशा गंदा बदबूदार पानी बहते रहता हैं। इसी गंदे पानी को पार करके दो कोचिंग संस्थानों के बच्चे , बैंक , थाना व अन्य लोग गुज़रते हैं। ढोलबज़्ज़ा के सरपंच बतातें हैं कि गर्मी दस्तक दे रही हैं ऐसे में बदबूदार पानी मे मक्खी मच्छर पनप रहा हैं। जिससे अनेक तरह की बिमारी पैदा होगी। इस पानी मे गिरकर अनेक राहगीर घायल हो चुके हैं।