


नवगछिया : सती बिहुला के मायके में शुक्रवार की देर शाम माता काे विदाई दी गयी. नवगछिया बाजार स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी रोड बिहुल चौक में गुरुवार से आयोजित बिहुला विषहरी पूजा समारोह का समापन माता विषहरी और बिहुला की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. विसर्जन के दौरान जहां एक ओर महिलाएं विदाई गीत गा रही थी, वहीं श्रद्धालु नम आंखों से माता को विदाई दे रहे थे. शुक्रवार की सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. नवगछिया के हरियापट्टी स्थित मां विषहरी की प्रतिमा का भी विसर्जन धूमधाम से किया गया.
