


बिहपुर – प्रखंड के नवटोलिया काली प्रतिमा, बीरबन्ना,भ्रमरपुर, मधुरापुर बाजार व बमकाली प्रतिमा का नम ऑंखों से विदाई देकर विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार की शाम हुआ.जय मां काली के जयकारे से भक्तिमय माहौल हुआ.प्रतिमा को पूरा मधुरापुर बाजार भवानीपुर पुलिस, बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ अजय सरकार के नेतृत्व में हुआ. मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया शांति देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, राजीव कुमार सेठु सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे.
