


रंगरा – रंगरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष और सदस्य पद पर कुल 60 लोगों ने दावेदारी दी है. मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर पुलिस साह ने परचा भरा है. पुलिस साह की दावेदारी निर्विरोध है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार ठाकुर ने अपनी दावेदारी दी है. अनिल ठाकुर की दावेदारी भी निर्विरोध है. तीनटेंगा दियारा पंचायत से अध्यक्ष पद पर सिकंदर दास ने परचा भरा है.

मुरली पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पद पर सात लोगों ने परचा दाखिल किया है. सधुवा चापर पंचायत से अध्यक्ष पद पर चार और सदस्य पद पर सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया है. रंगरा पंचायत से अध्यक्ष पद पर एक और सदस्य पर कुल आठ लोगों ने दावेदारी दी है. भवानीपुर पंचायत से सदस्य पद पर कुल पांच लोगों ने दावेदारी दी है.

मंदरौनी पंचायत से अध्यक्ष पद पर दो और सदस्य पद पर कुल नौ लोगों ने परचा भरा है. बनिया वैसी से सदस्य पद पर कुल चार लोगों ने परचा दाखिल किया है. रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सक्यूटनी और नाम वापसी प्रक्रिया बुधवार तय किया जायेगा. बुधवार को ही नामों की घोषणा की जाएगी जबकि चुनाव और मतगणना 15 फरवरी को होना है.
