5
(1)

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गोमुख से गंगासागर तक जलमार्ग के आकलन को लेकर चॉपर के साथ सर्वे ऑफ इंडिया की टीम गंगा सर्वेक्षण के लिए पिछले 2 दिनों से भागलपुर पहुंची टीम मौसम की खराबी के कारण सर्वे नहीं कर पा रही है । भागलपुर जिले के 10 किलोमीटर की परिधि में गंगा नदी का एरियल सर्वे करना है । सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून से आयी टीम में शामिल कैप्टन गणेश नागराज ने बताया कि गंगा किनारे से वीडियो मंगा कर देखा गया, लेकिन विजिबिलिटी काफी कम थी ।

सर्वे के लिए मौसम का साफ होना जरूरी है ताकि पिक्चर क्लियर आए । 2000 मीटर की ऊंचाई से गंगा की दृश्यता कम से कम 3 किलोमीटर लंबाई तक साफ आनी चाहिए । सभी जलमार्ग की संभावनाओं का आकलन किया जा सकेगा । हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी 2021 में गंगा नदी का सर्वे हुआ था, लेकिन उसने गंगा में पानी बहुत ज्यादा था ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: