भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सातवें दिन नमामि गंगे घाट में बाहर से आनेवाले कांवडिया कि समान चोरी होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदार एंव पंडा को हिरासत मे लेने पर दुकानदार एंव पंडा ने जमकर हंगामा करते हुये हडताल किये।इस दौरान सरकिल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर एंव मेला डुयुटी में कृषि पदाधिकारी ने दुकानदार एंव पंडा कि समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुये समस्याओं कि निदान कि बात कहने पर मामला शांत हुआ।वहीं दुकानदारों एंव पंडा ने बताया कि सुबह दो बजे से 10 बजे तक कांवडियों कि भीड अधिक रहती हैं।
पुलिस बल द्वारा गंगा घाट में डुयुटी सही से नहीं करने पर चोर गिरोह के लोग के द्वारा चोरी कर लि जाती हैं।हम लोग समान बेचने मे एंव पंडा द्वारा पुजा पाठ मे व्यस्त रहने पर बाहर से आ रहे चोर गिरोह के द्वारा चोरी कि घटना को अंजाम दिया जाता हैं।इस पर अंकुश लगाने के लिये जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने बैठक कर गंगा घाट मे पुलिस बल एंव स्थानीय लोगों के द्वारा गंगा घाट में सुबह कडी युटी करने पर चोर गिरोह को पकडा जा सकता हैं।
इसके लिये सरकिल इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर ने कहा कि ऐसा हि किया जाएगा।जिससे चोर गिरोह का जल्द पर्दा फास होगा।साथ ही जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने कहा कि बेगुनाह दुकानदार एंव पंडा को पुलिस हिरासत लिया गया हैं।उसे छोड दिया कि बात कही।तभी सरकिल इस्पेक्टर द्वारा छोड देने कि बात कहने पर मामला शांत हुआ।इस दौरान तमाम दुकानदार एंव पंडा मौजुद थे।