रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत मे नमामि गंगे के तहत राष्ट्रीय रैंचिंक कार्यक्रम का आयोजन किये गए।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,विडिओ मनोज.कुमार मुर्म,सीओ शंभुशरण राय,मुखिया भरत कुमार यादव थे।कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नाव के जरिए गंगा को सुरक्षित रखने के लिए दो लाख से अधिक कि संख्या मे मछली का जीरा छोडें गये।जिससे गंगा सुरक्षित रह सके। इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि नमामि गंगे तहत गंगा को सुरक्षित रखने के.
लिए दो लाख से अधिक कि संख्या मे मछली का जीरा गंगा मे छोडें गए।जिससे गंगा सुरक्षित रह सके।और जब मछली बडा हो जाएगा तो गंगा से मछली निकाला जाएगा।जिससे मछवारो को भी फाईदा होगा।श्रावणी मेला कि तैयारी के सवाल पर कहा कि श्रावणी मेला कि तैयारी कि जा रही हैं रैन सेन्टर का काम रुका हुआ था उसके लिए विभाग से बातचीत कर काम शुरु करा दिये गए हैं कच्ची कांवडिया पथ मे मरम्मती का काम बांका से टेंडर होना था वह भी हो गया हैं कांवडिया पथ मे शौचालय, पानी,बिजली कि मरम्मती का कार्य कि जा रही जो ससमय कार्य पुर्ण कर लिये जाएगे।इस दौरान जिला व प्रखंड के अधिकारी एंव नमामि गंगे के अधिकारी मौजुद थे।