

– दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गोपालपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपना पर्चा भरा है तो बिहपुर विधानसभा से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी गौतम कुमार प्रीतम ने अपना पर्चा भरा है. जबकि नामांकन के चौथे दिन गोपालपुर से तीन लोगों और बिहपुर से तीन लोगों ने एनआर कटाया है. मालूम हो कि अब तक बिहपुर विधानसभा से कुल 9 लोगों ने एनआर कटाया है तो दूसरी तरफ गोपालपुर विधानसभा से कुल 13 लोगों ने एनआर कटाया है.