नवगछिया – कोविड – 19 की वजह से बीएसईबी द्वारा प्रस्तावित डीईएलईडी कैट रद होने के पश्चात नवगछिया के रंगरा स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी देते हुए संस्थान की अध्यक्ष नीलम देवी ने एक प्रेस नोट देकर बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय में 13 जनवरी तक आवेदन दे सकते हैं.
मेधा सूची का प्रकाशन महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर 15 जनवरी को किया जाएगा. इसके बाद प्रथम काउंसलिंग एवं नामांकन 17 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इच्छुक व्यक्ति की अहर्ता न्यूनतम इंटर या समकक्ष में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच के लिये पांच फीसदी छूट देने का प्रवधान किया गया है. अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होना आवश्यक है.
संस्थान की अध्यक्ष नीलम देवी ने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया के बाद द्वितीय, तृतीय मेधा सूची एवं स्पॉट राउंड का निर्णय महाविद्यालय में उपलब्ध रिक्त सीटों के अनुसार लिया जाएगा और इसकी सूचना महाविद्यालय के सूचना पट पर एवं आवेदकों को मोबाइल दूरभाष द्वारा दी जाएगी.